सैकड़ो क्षेत्रवासियों ने पूर्व महापौर डी सी गर्ग को दी श्रद्धांजलि
गाजियाबाद। पूर्व व प्रथम महापौर डी सी गर्ग के श्राद्ध पर बहरामपुर में भंडारे का आयोजन किया गया जिस में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय निवासियों से पूर्व महापौर जी को श्रद्धांजलि दी साथ ही प्रसाद ग्रहण किया। डी सी गर्ग के पुत्र विधायक अतुल गर्ग ने प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर राजेन्द्र मित्तल मेंदी वालो ने बताया कि डी सी गर्ग प्रथम महापौर के साथ साथ शहर के प्रथम सी ए भी रहे हैं। उन की प्रथम विशेषता सब को साथ लेकर चलना व सभी के सुख दुख में साथ रहना थी। पूर्व महापौर जी ने अपने कार्यकाल में हमेशा गरीबो के लिए योजनाएं लेकर आये, उन्होंने गरीबो को रहने के लिए घर देने का भी काम किया था।इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपांशु शर्मा, पार्षद नीरज गोयल, अनुज मित्तल, संजय कुशवाह, अमित कौशिक, पवन शर्मा, देवेंद्र पाल, दुर्गेश कुमार, थान सिंह कश्यप, पार्षद विनोद कुमार, पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कोरी, नीरज पांचाल, राकेश पंडित, कन्हैया लाल, पार्षद भागवत गुप्ता, वंदना जोशी, जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र, संजय कुशवाहा, निशंक शर्मा, सुनील कुमार आदि ने श्रद्धांजलि दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें