सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

यशस्वी रिशव के शतक ने ज्ञांति फ्रेंड्स क्लब को आसान जीत दिलाई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कार्पीडियम बी आर शर्मा क्रिकेट कप में सोमवार को ज्ञांति फ्रेंड्स क्लब व रवि ब्रदर्स के बीच मैच खेला गया। मैच को ज्ञांति फ्रेंड्स क्लब ने 8 विकेट से जीत लिया। रवि ब्रदर्स ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व 40 ओवर में 7 विकेट पर 235 रन बनाए। आयुष दोसेजा ने 79 रन की पारी खेली। प्रिंस मेहरा व कबीर कोहली ने 2-2 विकेट लिए। ज्ञांति फ्रेंड्स क्लब को 236 रन का लक्ष्य प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं हुई और टीम ने 31 ओवर में 2 विकेट पर 236 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया।  यशस्वी रिशव ने 91 गेंद पर शानदार शतक 140 रन लगाया। यशवर्धन नेगी ने 64 रन का योगदान दिया।  यशस्वी रिशव को 91 गेंद पर 140 रन की पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें