सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

हिंदू धर्म का सजग प्रहरी है खालसा पंथ, सिखों को संशय की नजर से ना देखा जाए- जग्गी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद। आतंकवाद विरोधी मोर्चा के तत्वाधान में सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी प्रदेश अध्यक्ष आतंकवाद विरोधी मोर्चा के नेतृत्व में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की मूर्ति के नीचे एक मैसेज दिया गया मेरा भारत मेरी शान say no to  खालिस्तान  का नारा दिया । सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार एम एस  बिट्टा जी के निर्देशसार आतंकवाद विरोधी मोर्चा के द्वारा यह मैसेज देने का प्रयास किया गया है कि हम सब भारतीय एक हैं, और भारत मेरी शान है और खालिस्तान हमें नहीं चाहिए । ना ही किसी द्वारा खालिस्तान की मांग की गई है विदेशी लोगों के द्वारा यह प्रोपेगेंडा किया जा रहा है जिसका सिख समाज इसका विरोध करता है। हरप्रीत सिंह जागी ने यह भी कहा कि जैसा कि एमएस बिट्टा जी ने एक मैसेज दिया है कि हमें सभी सिख  /खालसा पंथ के अनुयायियों को यह प्रयास करना चाहिए कि अपने गुरुद्वारा साहिब के सभी पदाधिकारी के माध्यम से एक मैसेज देना चाहिए कि हम सब भारतीय एक हैं और हम खालिस्तान का  विरोध करते हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से  सरदार एस पी सिंह  पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ,सरदार सुखविंदर सिंह , सरदार मनप्रीत सिंह,.सरदार निर्मलजीत सिंह, सरदार गुरप्रीत सिंह ,सरदार हरविंदर सिंह सरदार जसकीरत सिंह सरदार जुझार सिंह ,मुकेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें