गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद की सहमति पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ मोहम्मद ने लोनी निवासी सरताज खान को जिला गाजियाबाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष घोषित किया है। यह जानकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंद्रजीत सिंह टीटू ने दी। उन्होंने बताया कि इस आशा और उम्मीद के साथ की सरताज खान जी अल्पसंख्यक समाज के सभी अच्छे लोगों को जो राष्ट्रीय लोकदल परिवार में जोड़ने का काम करेंगे जो लोग स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर विश्वास रखते हैं और जयन्त चौधरी जी में अपनी आस्था रखते हैं अपने पद पर आसीन होने के बाद संगठन का विस्तार करेंगे और 2024 का मिशन को ध्यान में रखते हुए पार्टी के लिए मेहनत करेंगे।इस नियुक्ति पत्र को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंद्रजीत सिंह टीटू के द्वारा खतौली के विधायक मदन भैया जी के निवास पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तेजपाल चौधरी और सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अमरजीत सिंह बीडी ने मिलकर नियुक्ति पत्र सौपा।
इसके अलावा उपस्थित लोगों में वाजिद अली इरशाद रंगरेज अरशद खान खालिद सिद्दीकी फजल अंसारी इमाम साहब आदि उपस्थित हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें