मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

शहर विधायक अतुल गर्ग ने बिहारी पुरा, नवयुग मार्केट में इंटरलॉक व नाली के कार्यो का उद्धाटन किया

       

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। शहर विधायक अतुल गर्ग ने बिहारी पुरा, नवयुग मार्केट में इंटरलॉक व नाली के कार्यो का उद्धाटन किया। बिहारी पुरा में डेन्स रोड़ का निर्माण नगर निगम ने कर दिया लेकिन इस रोड़ के दोनों तरफ इंटरलॉक व नाली का निर्माण बाकी था जिस को लेकर पवन गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय निवासी अतुल गर्ग से मिले जहाँ अतुल गर्ग ने स्थिति और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तुरंत निर्माण के निर्देश दिए। मंगलवार को अतुल गर्ग ने नारियल फोड़ कर विधिवत निर्माण कार्यो का शुभारम्भ करवाया। इन अवसर पर उन्होंने बताया कि इस कार्य मे विधायक निधि से लगभग 23 लाख रुपये की लागत लगेगी। इस निर्माण कार्य से जहाँ डेन्स रोड़ की लाइफ बढ़ेगी वही स्थानीय निवासियों को सड़क के किनारे जल भराव व नाली में पानी निकासी का लाभ मिलेगा।

  इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, व्यापारी नेता संजीव मित्तल, यशवर्धन गुप्ता सिल्वी, पार्षद नीरज गोयल, जय किशन, पूर्व पार्षद राकेश त्यागी, राकेश शर्मा, सुधीर गर्ग, अनिल गुप्ता, अलका मित्तल आदि स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें