बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

अवि शर्मा की शानदार गेंदबाजी ने जीएमएस स्पोर्टस अकैडमी को दिलाई जीत

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःजीएमएस स्पोटर्स अकैडमी व इलेविन स्टार क्रिकेट अकैडमी के बीच 30 ओवर का मैच खेला गया। मैच में जीएमएस स्पोटर्स अकैडमी 6 विकेट से विजयी रही। जीएमएस स्पोटर्स अकैडमी ने अपने होम ग्राउंड टॉस जीतकर इलेविन स्टार क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया जिसके बल्लेबाज अवि शर्मा व अन्य गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और टीम 25 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई। साहिल हासमी ने 15 व अलंकृत ने 13 रन का योगदान दिया। अवि शर्मा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। निर्वाण ने 15 व वंश ने 10 रन देकर 2-2 विकेट लिए। जवाब में जीएमएस स्पोटर्स अकैडमी ने 111 रन का लक्ष्य 17 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। टीम के लिए सबसे बडा योगदान 36 अतिरिक्त रनों का रहा। दक्ष शर्मा ने 29 व निर्वाण नेे 27 रन बनाए। अवि शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें