मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःइंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रताप विहार, गाजियाबाद में पूर्व प्राथमिक व प्री. प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रामलीला का मंचन किया। रामलीला देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यालय निदेशक पंकज जोशी, प्रधानाचार्य मधुकर प्रिय व उप प्रधानाचार्य कल्पना सीज़ो का बच्चों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। रामलीला का आरंभ बच्चों द्वारा राम भजन गाकर किया गया। तत्पश्चात रामजन्म, ताड़का वध, राम-सीता विवाह, रावण वध का मंचन हुआ। विद्यालय निदेशक पंकज जोशी ने नन्हे-मुन्ने राम-सीता के अभिनय से आनंदित होकर उन पर पुष्पों की वर्षा की। प्रधानाचार्य मधुकर प्रिय ने बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें