बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

आरसीसीवी की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस व योगा का प्रशिक्षण दिया

 

                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःराम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत 16 अक्टूबर से 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 21 अक्टूबर तक चलने वाली कार्यशाला में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस व योगा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला के तीसरे दिन बुधवार को छात्राओं को योगाचार्य  निशा द्वारा सेल्फ डिफेंस व योगा सिखाया गया। महिला सशक्तिकरण व पिंक बूथ से मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर सीमा ने छात्राओं को पिंक बूथ की सुविधाओं से अवगत कराया तथा छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत व जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार शशि खन्ना व संयोजिका गीतांजलि खुराना भी मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें