रविवार, 15 अक्टूबर 2023

पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने अपना जन्मदिन निशुल्क आंखो एवम हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित करके मनाया

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद/साहिबाबाद। नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने अपना जन्मदिन निशुल्क आंखो एवम हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित करके मनाया।  सरदार सिंह भाटी ने बताया आज मेरा जन्मदिन है और मेरे लिए सौभाग्य की बात है की माता रानी के नवरात्रे आज से ही प्रारंभ हो रहे है आज मेरे जन्मदिन पर सभी क्षेत्रवासियो के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किया गया जिसमें आंखो की जांच, बीपी, शुगर, डेन्टल एवम अन्य हेल्थ चेकअप किए हैं मे ईश्वर से यही कामना करता हूं की मेरे क्षेत्रवासी स्वस्थ रहे खुश है l में सभी क्षेत्रवासियो का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे आकर मिलकर, फोन, मैसेज, सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई एवम आशीर्वाद दिया।पार्षद रवि भाटी ने बताया सरदार सिंह भाटी जी के जन्मदिन पर सभी कार्यकर्त्ता क्षेत्रवासीगणों ने बडी धूमधाम से मनाया देर रात से ही क्षेत्र की जनता आशीर्वाद स्वरूप बधाईयां,शुभकामनाए एवम केक काटकर अपने प्रिय नेता का जन्मदिन मना रही है l हेल्थ चेकअप शार्प साइट सेंटर आई हॉस्पिटल एवम मेट्रो हॉस्पिटल, कैंसर इंस्टीट्यूट की तरफ से हेल्थ चेकअप लगाया गया।इस मौके पर भाजपा वरिष्ट नेता कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, अशोक भाटी, दीपक ठाकुर, राजन आर्या मण्डल अध्यक्ष,रामकुमार नागर, वीरपाल कटारिया,मिहुल पाराशर, पंकज सिंह पत्रकार, जयप्रकाश भारदुआज, वी सी सिंह, विनय चौधरी,सोमनाथ चौहान , मुकेश यादव, किरणपाल मावी, कपिल मावी, भोपाल यादव,आकाश, मुकेश, जी एस चौहान, एस के शर्मा ऐडवोकेट,गुरुदास पाल, पुष्पेंद्र ,सुरेश तिवारी, अनुज पण्डित, सतीश सैन,मोनू राघव, सोनू , सुधीर, टिंकू, सुनील, दीपक, कश्मीरी पंडित, देवेंद्र, इत्यादि  सैकड़ों लोगों ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।


हेल्थ चेकअप में मेट्रो हॉस्पिटल से डाक्टर अमित मित्तल, डाक्टर रोहित पंवार, नर्सिंग स्टॉफ हेमलता, शामिन, हर्ष, एवम शार्प साईट सेंटर से सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट अनीशा महाराज, संतोष शर्मा, अनुराग शर्मा आस्सिटेंस मार्केटिंग मैनेजर, आशुतोष, दिलीप, डेन्टल डॉक्टर अंशुमान चौहान, बलराम जी ने कैम्प में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें