मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले जा रहे कारपेडिएम बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी में गुरूवार को एसआरके टेक्नोलॉजी इलेविन व भवानी यूथ क्रिकट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। मैच में एसआरके टेक्नोलॉजी इलेविन मैन ऑफ द मैच अरविन्द वर्मा के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से 6 विकेट से विजयी रही। मैच में भवानी यूथ क्रिकट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी की ओर उसने 40 ओवर में 7 विकेट पर 219 रन का स्कोर बनाया। आदित्य भंडारी ने 52 रन का योगदान दिया। शिवम शर्मा, वागेश शर्मा व अरविंद वर्मा को 2-2 सफलता प्राप्त हुई। एसआरके टेक्नोलॉजी इलेविन को 220 रन का लक्ष्य प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। टीम ने आशीष पांडेय के 84 व अरविन्द वर्मा के 55 रन की मदद से 35 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाकर मैच आसानी से 6 विकेट से जीत लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें