मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

अंकित प्रताप सिंह के शतक ने भवानी यूथ क्रिकेट अकैडमी को 10 विकेट से जीत दिलाई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःअंकित प्रताप सिंह के नाबाद शतक की मदद से से भवानी यूथ क्रिकेट अकैडमी ने कार्पीडियम बी आर शर्मा क्रिकेट कप में एम 10 क्रिकेट अकैडमी को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। 145 रन के लक्ष्य को टीम ने बिना कोई विकेट खोए ही प्राप्त कर लिया। जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे टूर्नामेंट में एम 10 क्रिकेट अकैडमी 33 ओवर में 144 रन बनाकर आउट हो गई। शिवम भान ने 42 रन व निखिल नैथानी ने 32 का योगदान दिया। सुभाष व योगेश बिष्ट ने 3-3 व लक्ष्य ने 2 विकेट लिए। जवाब में भवानी यथू क्रिकेट अकैडमी ने अंकित प्रताप सिंह के 52 गेंद पर बनाए नाबाद 107 रन की मदद से 15 ओवर में ही 145 रन बना लिए और मैच में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अंकित प्रताप सिंह ने अपनी पारी में 12 चौके व 7 छक्के लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें