मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःश्री ठाकुर जी सत्संग मंडल द्वारा जन्माष्टमी का पर्व दिल्ली गेट स्थित देवी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्री ठाकुर जी सत्संग मंडल के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर सत्संग मंडल भवन को रंग बिरंगे फूलों व गुब्बारों से सजाया गया व रंग-बिरंगी लाईट से प्रकाश व्यस्था की गई। ठाकुर जी को फूलों से सजाए हुए पालने में विराजमान किया गया। भक्त पालने में ठाकुर जी को अपने हाथों से झूला कर आनंदित हुए। मंडल की तरफ से सभी को फल व मेवे का प्रसादद दिया गया। रात्रि में भगवान के जन्म के पश्चात आरती की गई और चरणामृत का प्रसाद दिया गया। विनेश गुप्ता, मिथलेश गुप्ता, कुलदीप मित्तल, दिनेश गोयल, सतीश गुप्ता, विजय अग्रवाल, सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार लवली, अजय बंसल, महेश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, राघव शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें