गुरुवार, 7 सितंबर 2023

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भव्य रूप से सजा राजनगर का श्री सनातन धर्म मंदिर

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

मंदिर में इस बार फिर से ठंडाई का प्रसाद मिलेगा

गाजियाबादःराजनगर सेक्टर 10 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर की सजावट हर किसी को आकर्षित कर रही है। मंदिर के सचिव आर के सिंह व कोषाध्यक्ष भूपेंद्र चितौडिया ने बताया कि श्री सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर भगवान के दर्शन के लिए शहर भर से श्रद्धालु आते हैं। शाम से ही भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो जाती है। 

भगवान के प्रकट होने तक मंदिर में भक्तों की भीड लगी रहती है। कोरोना के बाद पहली बार इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, जिसके चलते इस बार हजारों भक्तों के आने की उम्मीद है। मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र सारस्वत ने बताया कि भगवान के दर्शन के दौरान भक्तों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंदिर के ठंडाई के प्रसाद का आनंद लेने के लिए भी पूरे शहर से भक्त आते हैं  इस बार फिर से प्रसाद के रूप में ठंडाई दी जाएगी। पंडित विघ्नेश कुमार झा द्वारा भगवान का महाअभिषेक कराया जाएगा। लडडू गोपाल का पालना, संकीर्तन व झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें