गाजियाबाद। रविवार को समरकूल होम एप्लायंसेज लिमिटेड के सैकड़ों डीलर्स अपने सेल्स लक्ष्य को पूरा करने के पश्चात गाजियाबाद से मसूरी के लिए रवाना हो गए हैं इससे पहले भी समरकूल ग्रुप के डिस्ट्रीब्यूटर्स का प्रथम टूर सिंगापुर व दूसरा टूर बैंकॉक की यात्रा पर जा चुका है ज्ञात हो कि समरकूल ग्रुप अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं डीलर्स के लिए प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार के टूर आयोजित करता है, जिसमें सेल्स के प्रथम एवं द्वितीय लक्ष्य को प्राप्त करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को विदेशी टूर पर ले जाया जाता है। तथा तृतीय लक्ष्य की प्राप्ति पर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं डीलर्स को इंडिया की बेहतरीन जगहों पर चार दिवसीय टूर पर ले जाया जाता है बतौर समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन का यही लक्ष्य है कि हमारे एवंम हमारे डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं डीलर्स के साथ व्यापार के साथ-साथ परिवार का भी रिश्ता कायम रहता है यही कारण है कि समरकूल ग्रुप से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति को "समरकूल ग्रुप के परिवार" के रूप में ही जाना जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें