गाजियाबादःश्री रामलीला समिति राजनगर द्वारा रविवार को रामलीला मंचन हेतु भूमि पूजन किया गया। सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी हुआ। मुख्य अतिथि विजय कुमार गुप्ता ने संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक जितेंदर यादव व वार्ड सभासद प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में भगवान राम के जयकारों के बीच भूमि पूजन कर हनुमान जी की ध्वजा फहराई। इससे पूर्व संस्था के सभी पदाधिकारियों, अतिथियों व सदस्यों ने हवन एवं पूजा में भाग लिया। सुन्दरकाण्ड का पाठ भी हुआ। सुंदर झाकियों ने सभी का मन मोह लिया।
रामलीला समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 अक्टूबर को श्री खाटू श्याम महोत्सव के साथ ही रामलीला का शुभारंभ हो जाएगा। 12 अक्टूबर को श्री गणेश पूजन होगा व गणेश शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को भव्य श्री राम बारात पूरे राजनगर में निकाली जाएगी। 25 अक्टूबर को भरत मिलाप श्री राम राज्यभिषेक व भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। समिति के महामंत्री आर. एन. पांडे ने बताया कि इस वर्ष रामलीला महोत्सव और भी भव्य होगा। कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता,मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, जीण्पी अग्रवाल, ब्रज मोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, केपी गुप्ता, उपाध्यक्ष आरण्के शर्मा, महावीर सिंघल, राधेश्याम सिंघल, मोतीलाल गर्ग, दीपक सिंघल, सुंदर लाल यादवए एसण् एनण् अग्रवालए दिनेश शर्माए अनिल गुप्ताए संगठन मंत्री विनीत शर्माए मंत्री मुकेश मित्तलए विनोद गोयलए राजीव गुप्ताए सत्य प्रकाश शर्माए राजनगर पार्षद प्रवीण चौधरी, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल , सौरभ गर्ग ए डा० आर के मित्तल नवीन कुमार शर्माए डॉण्राजेश कंसल ,ओमप्रकाश भोलाए मदनलाल हरित, जय कमल अग्रवाल, गोल्डी सहगल, बी के अग्रवाल, आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें