गाजियाबादःप्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विािनन प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया। समारोह में सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि षिक्षक वह निधि है जिसका कभी भी मूल्य निर्धारित नहीं किया जा सकता। एक आम इ्रंसान को खास बनाने तक व एक सभ्य समाज के निर्माता के रूप में षिक्षक के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पिक द बैण्ड विद टूथपिक, सब्जैक्ट बाउल आकर्षण के केंद्र रहे। शिक्षकों ने गायन, नृत्य, कविता वाचन आदि से भी अपनी प्रतिभा दिखाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें