शनिवार, 30 सितंबर 2023

श्री वीर दिगंबर जैन मंदिर संजय नगर में क्षमावाणी पर्व धूमधाम से मनाया गया



 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

जैन कीर्तन मंडली ने भजनों से किया मंत्रमुग्ध

जैन समाज के लोगों ने एक-दूसरे से क्षमा मांगकर अपने गिले-शिकवे दूर किए

गाजियाबादःश्री वीर दिगंबर जैन मंदिर संजय नगर में क्षमावाणी पर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली की प्रसिद्ध जैन कीर्तन मंडली ने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैन समाज के लोगों ने अपने समस्त गिले शिकवे भुलाये और आपस में प्रेम भाव से रहने का संदेश दिया। चंद्रप्रभ महिला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने एक-दूसरे क्षमा मांगकर अपने गिले शिकवे दूर किए। मंदिर के मंत्री  हरीश जैन, उपाध्यक्ष सुनील जैन व कोषाध्यक्ष  प्रद्युम्न जैन ने कहा कि पर्युषण पर्व में दस दिन निरन्तर धर्म की आराधना करते हुए मन में जो निर्मलता व पवित्रता उत्पन्न होती है, उसी का वाणी में प्रकट होना ही क्षमावाणी है। इस दिन छोटे हो या बड़े सभी एक-दूसरे से हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हैं तथा कहते हैं कि मैंने मन, वचन, काया से, जाने-अनजाने में अगर आपका दिल दुखाया हो तो मैं हाथ जोड़कर आपसे क्षमा मांगता-मांगती हूं। भगवान महावीर स्वामी और हमारे अन्य संत.महात्मा भी प्रेम और क्षमा भाव की शिक्षा देते हैं। अतः यही सत्य है कि हर मनुष्य के अंदर क्षमा भाव का होना बहुत जरूरी है। दमन जैन, शांतिसागर जैन, संजीव जैन, अनिल जैन, नीरज कुमार जैन, चंद्र प्रभ महिला समिति संजय नगर की प्रगति जैन, राखी जैन, इंदु जैन, पूनम जैन, रचना जैन, सोनिया जैन, अर्शी जैन, रश्मि जैन, मीनू जैन, साधना जैन आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें