गाजियाबाद। इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन का जाना माना नाम समरकूल होम एप्लायंसेज लिमिटेड के वार्षिक अवॉर्ड फंक्शन का लगातार आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में समरकूल ने अपना तीसरा वार्षिक अवॉर्ड फंक्शन मसूरी में संपन्न कराया।
रविवार को समरकूल के सैकड़ो डीलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स गाजियाबाद से मसूरी के लिए रवाना हुए, जहां मसूरी के सुप्रसिद्ध रामाडा होटल पहुंचकर समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों का पटका पहनकर स्वागत किया।सायंकाल में अवॉर्ड फंक्शन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया, इसके पश्चात वर्ष 2023 के सेल्स टारगेट को पूरा करने वाले डीलर्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस कंपनी को ऊंचाइयों पर लेकर जाने में सबसे बड़ा योगदान हमारे डीलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ-साथ देश भर के उपभोक्ताओं का भी है जिन्होंने हमारे ब्रांड पर विश्वास जताया है तथा संजीव कुमार गुप्ता ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी पूर्व की भांति ही एक परिवार के रूप में मिलकर कार्य करते रहेंगे इस अवसर पर कंपनी के इंडिया सेल्स हेड नरेश बत्रा ने सभी को कंपनी की नई योजनाओं से भी अवगत कराया इस मौके पर संजीव कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता, नरेश बत्रा, विकास गुप्ता, धीरज गोयल, तरुण ढींगरा, सहित सैकड़ो डीलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स सम्मिलित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें