शनिवार, 2 सितंबर 2023

समस्याओं को लेकर गरजे किसान , सम्पूर्ण समाधान में,डीएम को सौपा ज्ञापन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

किसानो की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें अधिकारी:बिजेंद्र सिंह

गाजियाबाद/लोनी। भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष पवन चौधरी,ललित पंघाल,मनबीर प्रधान,छोटे चौधरी,ममता चौधरी के नेतृत्व में लोनी तहसील में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। लोनी क्षेत्र के किसानों समस्याओं पर बैठक में गंभीरता से चर्चा की गई । और भाकियू पदाधिकारियों ने  कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार करे।और किसानों के साथ सही व्यवहार करे। इसी दौरान दर्जनों लोगो को भाकियू संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत हुआ।उसके बाद भाकियू ने क्षेत्र के किसानों की नो सूत्रीय समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा गया।जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ,जिला उपाध्यक्ष मनबीर प्रधान और लोनी तहसील अध्यक्ष चेतन त्यागी ने बताया कि ज्ञापन  के जरिए बिजली की समस्या,आवरा पशुओं से किसानों की फसलों का बचाव, बाढ़  से तबाह हुई फसलों का मुआवजा दें,भूमि अधिग्रहण प्रकरण सुलझाया जाए,बन्थला लोनी मार्ग के दोनों तरफ पीडब्लूडी द्वारा पानी निकासी के लिए नाला निर्माण, बिजली विभाग द्वारा किसानो का उत्पीड़न अवेध उघाई व एफ आई आर और बिजली काटोती बंद हो, किसानो को किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है  और अन्य बाकी किसानो के नाम जुड़वाया जाए,नगर पालिका द्वारा बन्थला गाँव में साफ सफाई व कूड़ा हटाने की समस्या का निस्तारण हो, बन्थला गाँव के कई किसानो के कुर्रे के मुकदमे का कोई समाधान नहीं हुआ, बन्यला गाँव मे सरकारी नलो का रिबोर व ठीक कराए,बन्यला गाँव मे मच्छरो की दवाई का छिडकाव कराएं, बन्याला गांव के सरकारी स्कूल में बच्चे ज्यादा और टीचर कम  आदि मांग रखी गई है।

*भाकियू की पंचायत में यह रहे मौजूद* 

भाकियू की मासिक बैठक में मनबीर प्रधान,संजीव जंगाला,जवाहरलाल मास्टर जी,रविंद्र कुमार,सूरजभान,डॉ रामवीर,चंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह,जयपाल सिंह,नरेश चौधरी,चेतन त्यागी,युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, कोषाध्यक्ष पावन चौधरी (दुहाई), ब्रह्मपाल चौधरी,सतेंद्र तेवतिया,मोजी राम,महेंद्र सिंह,ललित पंघाल,वीरेंद्र सिंह त्यागी,राहुल चौधरी,राजाराम चौधरी,विकास चौधरी,हरेंद्र सिंह,निरंजन सिंह,कांवरपाल,रामकुमार,रविंद्र कुमार,अंकित चौधरी,रामावतार त्यागी,वेदपाल मुखिया,बच्चू सिंह,कल्लू बुदाना, युवा जिला उपाध्यक्ष युवा मुस्तफा चौधरी (भोजपुर),सोविंद्र ,राजू अमराला ,अभिषेक चौधरी, जिला अध्यक्ष ममता चौधरी जिला उपाध्यक्ष रेखा चौधरी,तहसील अध्यक्ष,रेणु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष बीरमती,ब्लॉक अध्यक्ष गीता चौधरी आदि मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें