गाजियाबादःपटेलनगर प्रथम स्थित गणेश मंदिर में मंगलवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर मंदिर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने बताया कि पटेल नगर का गणेश मंदिर शहर का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जो भगवान गणेश को समर्पित है। सनातन धर्म में भगवान गणेश की उपासना का विशेष महत्व है। भगवान गणेश की उपासना प्रथम देवता के रूप में की जाती है। कोई भी कार्य उनकी पूजा के बिना पूर्ण नहीं होता है। मंदिर में प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार भी भगवान गणेश का जन्मोत्सव मंदिर में धूमधम से मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की उपासना करने से साधक को सुख-समृद्धि, बल एवं बुद्धि की प्राप्ति होती है। मंदिर के अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद शर्मा ने बताया कि मंगलवार 19 सितंबर को मंदिर में प्रातः 8 बजे भगवान गणेश को स्नानादि कराकर उनकी पूजा की जाएगी। 10 बजे संकीर्तन का आयोजन होगा जिसमें झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। दोपहर 1.30 बजे भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे और उसके बाद भंडारे का आयोजन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें