मंगलवार, 12 सितंबर 2023

व्योम त्यागी ने जीता केंद्रीय विद्यालय रीजनल गेम्स में स्वर्ण पदक




मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

केंद्रीय विद्यालय नेशनल गेम्स के लिया हुआ व्योम त्यागी का चयन 

गाजियाबाद। केन्द्रीय  विद्यालय कमला नेहरूनगर में कक्षा 9 के छात्र व्योम त्यागी ने आगरा में आयोजित हुईं केन्द्रीय विद्यालय रीजनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 के दौरान ताइक्वाण्डो में 45 किलोभार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल और गाजियाबाद का नाम रोशन किया रीजनल गेम्स में गोल्ड मैडल हासिल करने पर व्योम त्यागी का चयन सीधे केन्द्रीय विद्यालय नेशनल गेम्स के लिये हुआ जो नवंबर या अक्टूबर में भारत के किसी बड़े शहर में आयोजित किया जाएगा जहाँ व्योम त्यागी का सामना अपने भार वर्ग में भारत के अन्य राज्यो के केंद्रीय विद्यालय से गोल्ड मेडल जीतकर आये खिलाड़ियों से होगा स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने व्योम त्यागी को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया।स्कूल के मुख्य  शारीरक शिक्षक पार्थ सिंह ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि हमारी कोशिश होगी कि बेहतर तैयारियों के साथ व्योम त्यागी नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करें जिसके लिये हमने अभी से तैयारियां शरू कर दी है 14 वर्षीय व्योम त्यागी 5 वर्ष की छोटी आयु से ही ताइक्वाण्डो की ट्रेनिंग ले रहे है इस दौरान अनेको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक हासिल कर उत्तर प्रदेश सहित गाजियाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके है व्योम त्यागी 14 वर्ष की उम्र में ब्लैक बेल्ट डेन सेकंड हासिल कर चुके है व्योम अब भारत के जाने माने इंडिया नेशनल टीम कोच और वर्ल्ड ताइक्वाण्डो सिर्टीफाइड लेवल 2 इंटरनेशनल कोच संदीप चैहान की देख रेख में वसुंधरा स्थित एमडब्लूएस अकैडमी में कठिन ट्रैनिंग कर रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें