गाजियाबादःश्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी सेक्टर 23 संजयनगर में इस बार रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा। रामलीला पहली बार डिजीटली होगी। रामलीला के लिए रविवार को भूमि पूजन हुआ। भूमि पूजन में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर योगिनी गुरू मां राधा सरस्वती रहीं। एमलएलसी दिनेश गोयल, विधायक अजीत पाल त्यागी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, लोकदल की महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, पूर्व महापौर आशु वर्मा, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी प्रेमचंद गुप्ता, पार्षद शीतल देओल आदि भी भूमि पूजन में मौजूद रहे।
समिति के अध्यक्ष यशपाल यादव ने बताया कि रामलीला में 11 अक्टूबर को खाटू श्याम की भजन संध्या होगी व 12 अक्टूबर से रामलीला का शुभारंभ होगा। मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि 17 अक्टूबर को भगवान राम की भव्य बारात निकलेगी। 24 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व पर पुतला दहन होगा और 26 अक्टूबर को भरत मिलाप व श्री राम राज्याभिषेक होगा। समिति केक संरक्षक किरन पाल सिंह तेवतिया, सत्यपाल सिंह देशवाल, मोहन सिंह रावत, कौशल शर्मा, आर एस शर्मा, अशोक चांदीवाल, महामंत्री सुमित चौहान, कोषाध्यक्ष तरूण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, पूर्व महामंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप चौघरी, सह मीडिया प्रभारी अनुज राघव, अखिलेश, खचेडू शर्मा, ब्रजपाल सिंह गुर्जर, पूनम, सोहनवीर सिंह, सुरेंद्र पाल त्यागी आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें