गाजियाबाद। खालसा हेल्पलाइन की तरफ से पटेल नगर सेकंड में गरीब मजबूर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के उद्देश्य खालसा कैंसर सपोर्ट सेंटर की शुरुआत शनिवार को की गई। जिसमें मुख्य भूमिका रहेगी गुरुद्वारा इंदिरापुरम के प्रधान खालसा हेल्पलाइन के मुखिया गुरप्रीत सिंह रम्मी की और उनका सहयोग करेंगे मुख्य रूप से डॉक्टर गौरव जसवीर सिंह रेखा शमशेर बाल मेट्रो हॉस्पिटल के डायरेक्टर फहीम अहमद ,अमित त्यागी, राकेश रंजन, डॉक्टर मोहम्मद दानिश की रही।
गुरुप्रीत सिंह रम्मी ने बताया कि इस सेंटर में मुख्य रूप से कैंसर से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा।उन्हें कीमोथेरेपी का बहुत कम खर्चे में लगभग जो खर्चा दवाई का खरीदने में आ रहा है इसमें बिना प्रॉफिट के खाली उसकी कीमत के ऊपर गरीब लोगों का इलाज किया जाएगा जो अपनी जान गवा देते हैं केवल पैसे ना होने की वजह से और अपना इलाज भी नहीं कर पाते केवल इसी उद्देश्य के लिए खालसा हेल्पलाइन ने इस सेवा का शुभारंभ किया है।इस शुभ कार्य करने की शुरुआत के लिए दिल्ली से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा अपने साथियों के साथ गाजियाबाद पहुंचे और फीता काटकर उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम में उनके साथ विशेष रूप से दिल्ली से नोनी वीर जो दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी है सहयोगी के रूप में उनके साथ इस कार्यक्रम में आए। इस मौके पर एक वेन की भी शुरुआत की गई यह वेन जो लोग हैंडीकैप है मजबूरी में वह हॉस्पिटल तक अपना इलाज कराने के लिए नहीं पहुंच सकते यह वन उनके निवास तक जाएगी और वहीं पर उसको कीमोथेरेपी देकर उसको लाभ पहुंचाएगी कार्यक्रम की शुरुआत के बाद गाजियाबाद पहुंचे बीजेपी के नेता पूर्व में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सिरसा साहब का गाजियाबाद के सिख समाज में मनजीत सिंह सिरसा जी का और नोनी जी का गुरु साहब का शस्त्र कृपाण गुलदस्ता देकर और शॉल भेंट करके गाजियाबाद पहुंचने पर स्वागत किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी जिनको ऑक्सीजन मैन कहकर पहचाना जाता है जो मुखिया है श्री खालसा हेल्पलाइन के और प्रधान है गुरुद्वारा इंदिरापुरम के जिनको कोरोना के दौरान मानवता को बचाने के लिए की गई सेवाओं के लिए डॉक्टरेट की उपाधि भी दी गई है इनके अलावा बहुत सारे सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गुरुद्वारों के प्रधान और सेक्रेटरी भी आए हुए थे।जिनमें गुरुनानक स्कूल के मैनेजर सरदार गुरजीत सिंह हंस पाल गुरु नानक स्कूल के प्रधान सरदार मनजीत सिंह जग्गी, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू, माइनॉरिटी कमीशन के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह, गांधीनगर गुरुद्वारे के प्रधान जगमोहन सिंह, राज नगर सेक्टर 10 के उपाध्यक्ष मनजीत सिंह सेठी, सिब्बन पूरा से रविंद्र सिंह सग्गू, कवि नगर से रविंद्र सिंह जॉली, धर्मेंद्र सिंह सोहल, स्वर्गीय बाबा सच्चा सिंह के सुपुत्र मणि सिंह, दलजीत सिंह टिमी, साहिबाबाद से शरणजीत सिंह आनंद मनजीत सिंह आदि उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें