सेंट्रल रेडियो इलेक्ट्रॉनिक मर्चेंट एसोसिएशन व आल इंडिया इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन ने समारोह का आयोजन किया
गाजियाबादःसेंट्रल रेडियो इलेक्ट्रॉनिक मर्चेंट एसोसिएशन व आल इंडिया इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन द्वारा मेक इन इंडिया के तहत दिल्ली में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रशियन कल्चर सेंटर फिरोज़शाह रोड पर हुए समारोह में इलेक्ट्रॉनिक व्यापार से जुडे उद्योगपतिए व्यापारीए निर्यातक और आयातक शामिल हुए इनमें गाजियाबाद व नोएडा के उद्योगपति व व्यापारी भी शामिल थे। सेंट्रल रेडियो इलेक्ट्रॉनिक मर्चेंट एसोसिएशनए क्रेमा की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी और आल इंडिया इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1936 में हुई थी। ये दोनों संगठन इलेक्ट्रॉनिक उद्यमियों व व्यापारियों के हित में कार्य करने वाले भारत के प्रमुख संगठन है। समारोह में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से जुड़े उद्यमियों व व्यापारियों ने बताया कि मेक इन इंडिया स्कीम से भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के स्तर में वृद्धि हुई है। यह स्कीम न केवल देश के अर्थव्यवस्था को सुधार रही हैए बल्कि लोगों को रोजगार का मौका भी प्रदान कर रही है। साथ ही व्यापार के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन रही है। समारोह में मेक इन इंडिया के तहत बेहतर कार्य कर रहे उद्यमियों व व्यापारियों को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि मेक इन इंडिया स्कीम से हिंदुस्तान को हज़ारोंण्करोड़ों का रिवेन्यू मिला है। पहले भारत का अधिकतर आयात चीन से होता थाए लेकिन इस स्कीम के बाद देश के कोने.कोने में स्वदेशी इकाइयां स्थापित होने से भारत की विदेशी मुद्रा रकम बढ़ गई है। नए रोजगार के अवसर प्रदान करने में भी यह स्कीम सहायक साबित हुई है। मेक इन इंडिया के तहत काम करने के बाद भारत भूटानए बांग्लादेशए नेपाल जैसे देशों में भी अपने सामान का निर्यात करने लगा है।एसोसिएशन का मानना है कि इससे न केवल देश का विकास होगाए बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा और भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में ऊंचाईयों तक पहुंचेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें