शनिवार, 5 अगस्त 2023

रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत ने लगवाया निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण कैम्प


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद।रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत ने सरकारी स्कूल के बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण प्राथमिक विद्यालय सिहानी नंबर 3 मंदिर के सामने नन्द ग्राम रोड, गाजियाबाद में किया इसमें 4 स्कूलों के करीब 500 बच्चों ने हिस्सा लिया क्लब ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत पिछले माह आर्य समाज मंदिर सेक्टर 5 रामलीला मैदान राज नगर गाजियाबाद से की। इसमें आर्य समाज स्कूल व प्राथमिक विद्यालय राजनगर के करीब 250 बच्चों ने हिस्सा लिया था। यह प्रोजेक्ट हमारा पूरे वर्ष भर चलता रहेगा सभी सरकारी स्कूल के बच्चों का नेत्र निरीक्षण व चश्मा वितरण कार्यक्रम विभिन्न स्कूलो मे होता रहेगा। क्लब के प्रेजिडेंट अभिषेक जिंदल ने बताया कि हमारी इस वर्ष कम से कम 5000 बच्चों का निरीक्षण कराने की मुहिम है मेरा मानना है कि कोई भी बच्चा चश्मे के अभाव में अपनी पढ़ाई से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष रो प्रियतोश गुप्ता ने इस सुंदर प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी एवं भविष्य में लगातार इस प्रोजेक्ट को चालू रखने के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रोजेक्ट में रोटेरियन पारुल त्यागी धर्मपत्नी असिस्टेंट गवर्नर विवेक त्यागी एवं विभिन्न क्लबो से अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अनंत क्लब के सदस्यों व महिला सदस्यों ने बडी संख्या में उपस्थित होकर प्रोजेक्ट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 दिनेश मित्तल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें