बुधवार, 16 अगस्त 2023

डॉ.अतुल जैन ने प्राथमिक विद्यालय नासिरपुर के छात्र-छात्राओं के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। शिक्षाविद् और समाजसेवी डॉ.अतुल कुमार जैन ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस प्राथमिक विद्यालय नासिरपुर के छात्र-छात्राओं के साथ तिरंगा लहराकर और छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर मनाया । 

प्रधानाचार्य,शिक्षक गण और सभी छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वाधीनता का महत्व बताया और अमर शहीदों को नमन किया।  इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति से भरपूर थे और और उनकी प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय रही। सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में काफी जोश था। डॉ. अतुल कुमार जैन ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल के स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें