मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अपनी माटी अपना देश की कड़ी में रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन द्वारा रोटरी के स्वच्छता संदेश को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआइपी सोसाइटी के महिला कर्मियों को सैनेट्री पैड का वितरण किया गया।साथ ही सभी लाभार्थियों को स्वच्छता की जानकारी दी गई।आज इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए रो. रिंकी गुप्ता अध्यक्ष, सुषमा गुप्ता, निरुपमा गर्ग,मनीषा चौधरी, ज्योति जलोटा व नितिका त्यागी आदि ने पूरे समर्पण भाव से भाग लिया।रोटरी के समर्पण भाव की सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों ने, क्षेत्रवासियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें