मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःपैराडाइस क्लब की सदस्य अर्चना चौहान ने देश आजादी की 76 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। क्लब की सभी सदस्य तिरंगे के तीन रंगों के वस्त्रों में समारोह में पहुंची और देश की आज़ादी के लिए शहीद हुए शहीदों के जीवन की झलकियां प्रस्तुत कर देशभक्ति का जोश भर दिया। मेघना बंसल, गति गर्ग व मिनाक्षी बंसल ने वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन की वीर गाथा की झलकियां दर्शाईं। ऐश्वर्या वशिष्ठ ने शहीद भगत सिंह, नीलू तिवारी ने सुखदेव व अलका गुप्ता ने राजगुरु के बलिदान को बहुत ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। रेनू अग्रवाल, अल्पना सिंह व अम्बिका गर्ग ने पूर्व प्रधानमं.ी लाल बहादुर शास्त्री जी के सादा जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। मेजबान अर्चना चौहान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उपहार देकर सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें