गाजियाबादः श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर में रविवार को जैन बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमिटी द्वारा अनुकरण सागर महाराज के सानिध्य में हुए शिविर में 250 बच्चों ने भाग लिया। अनुकरण सागर महाराज ने बच्चों को अपने देश के स्वर्णिम इतिहास से परिचित कराया और विनम्रता से होने वाले लाभ के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि अपने गुरुओं व माता पिता के लिए सदा विनयवान आज्ञाकारी रहें। जिंदगी में कितनी भी बड़ी क्यों मुश्किल ना आ जाए घबराने की बजाय अपने माता.पिता व अपने गुरुओं के साथ उसे साझा करें। वह आपकी हर मुश्किलों को शहर सुलझाने में सक्षम है। 84 लाख योनियों में घूमने के बाद बड़ी मुश्किल से ही नरतन रतन मिला है। इसे आत्महत्या जैसी भावना से दूषित न करें। कभी भी आत्महत्या के बारे में न सोचें। किसी भी प्रलोभन में आकर गलत राह को न चुने। प्रदीप जैन सन्मति, मंत्री प्रदीप जैन, भूपेंद्र जैन राजू, प्रशांत जैन आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें