रविवार, 27 अगस्त 2023

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जंगल सफारी का आनंद लिया,रंगारंग कार्यक्रमों से जंगल व जानवरों के संरक्षण का संदेश दिया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने शनिवार को जंगल सफारी का आनंद लिया। वार्षिक कक्षा प्रस्तुतीकरण के तहत स्कूल में शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया जिसकी थीम जंगल सफ़ारी रही। समारोह में बच्चों ने विभिन्न जानवरों की आकर्षक वेशभूषा को पहनकर जहां सबका मन मोह लिया, वहीं जजंगल व जानवरों के संरक्षण का संदेश भी दिया।विद्यालय के संस्थापक जे. के. गौड़, निदेशक करुण कुमार गौड़ व प्रधानाचार्य  अंजू गौड़ द्वारा दीप प्रज्जवलित करके समारोह का उदघाटन किया गया। संस्थापक जे. के. गौड़ ने कहा कि प्रकृति रूपी जंगल व जानवरों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है क्योंकि जंगल व जानवरों के संरक्षण से ही हम खुद का संरक्षण कर सकते हैं। निदेशक करुण कुमार गौड़ ने कहा कि प्रकृति संतुलन में जंगल व जानवरों का अहम योगदान है। अतः हम सभी को जंगल व जानवरों के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। प्रधानाचार्य  अंजू गौड़ ने कहा कि जंगलों का कम होना व जानवरों की घटती संख्या खतरे की घंटी है। अतः इस खतरे को दूर करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा और जंगल व जानवरों का संरक्षण करना होगा।  गणेश वंदना के साथ उत्सव का प्रारंभ हुआ।  जंगल सफारी में छात्र7छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्रों ने नाट्य प्रस्तुति से जल का संरक्षण का संदेश भी दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही सामाजिक परिवेश की समस्याओं से अवगत कराना चाहिए ताकि वे समस्याओं के प्रति हमेशा जागरूक रहें और उनके समाधान में अपना योगदान दे सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें