रविवार, 27 अगस्त 2023

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत ने जी एल ए. यूनिवर्सिटी मथुरा के सौजन्य से रोटरी ब्लड बैंक सोनीपत के माध्यम से विश्वविद्यालय परिसर में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। कैंप की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रोफेसर फाल्गुनी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चीफ फाइनेंस ऑफिसर  विवेक अग्रवाल,प्रो वाइस चांसलर डॉ अनूप कुमार गुप्ता, डॉक्टर मनोज कुमार,मेडिकल ऑफिसर,रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिंह सभी पदाधिकारी जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा एवं  भूदेव प्रसाद लावण्या बी डी ओ चौमुंहा,भारत एक्सप्रेस टीवी के जर्नलिस्ट  अमित भार्गव इन सभी ने दीप प्रज्वलित करके कैम्प की शुरुआत की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत द्वारा इस शुभ कार्य हेतु कैंप आयोजित करने पर बधाई दी और कहा कि एक यूनिट से कई जान बचाई जा सकती हैं।यह एक मानवता के लिए बहुत ही आवश्यक एवं महत्वपूर्ण योगदान है, साथ ही मुख्य अतिथि श्री फाल्गुनी गुप्ता व श्री विवेक अग्रवाल चीफ फाइनेंशियल आफिसर जी एल ए यूनिवर्सिटी,मथुरा ने आश्वासन भी दिया कि भविष्य में आवश्यकता अनुसार और भी कैंप रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत के सहयोग से चलाए जाएंगे।इस कैम्प के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो.विभु बंसल व रो. शिल्पी बंसल जी थे। इस कैंप में रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के अध्यक्ष रो. डॉक्टर धीरज भार्गव,रोटरी ब्लड बैंक सोनीपत के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष रो. दीपक गुप्ता,रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के पूर्व अध्यक्ष रो. रवि बाली ने अपनी उपस्थिति से क्लब द्वारा आयोजित कैम्प में आकर उत्साह वर्धन किया।अध्यक्ष रो. अभिषेक जिंदल,रो. स्वाति जिंदल,रो. अंशुल गर्ग सचिव,रो. विनीत जैन क्लब ट्रेनर एवं पूर्व अध्यक्ष रो. सतीश मित्तल ने अपने योगदान से 252 यूनिट एकत्रित करके एक अच्छे और सफल कैंप का आयोजन किया।इस अवसर पर क्लब द्वारा प्रत्येक ब्लड डोनर को एक सर्टिफिकेट व ईयर फोन प्रदान किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें