गाजियाबाद/लोनी। शुक्रवार को लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने लोनी के बेहटा हाजीपुर में चल रही भागवतकथा में पहुंचकर धर्मलाभ लिया और आयोजकों एवं भक्तजनों से भेंट कर उन्हें बेहटा हाजीपुर में कथा का आयोजन करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर कथा के आयोजकों द्वारा मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत कथा के सुनने से जो आनंद मिलता है वह आनंद प्रभु की सेवा के समान होता है तथा हम सभी को इस तरह के धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर परिवार सहित भाग लेना चाहिए जिससे कि हमारे घर में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे व बहन बेटियां भी धर्म का सार जान सके तथा हमारे घर-घर तक भी धर्म का ज्ञान पहुंच जाए और हमारे परिवार के बच्चे भी प्रभु के दिखाए मार्ग पर जीवन में इसी प्रकार से चलने के लिए प्रेरित हो सकें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि हमें परमात्मा को पाना है तो ध्यान श्री चरणों में लगाना चाहिए और इसका सबसे सरल माध्यम इस प्रकार के धार्मिक आयोजन है। आज व्यक्ति के पास धन दौलत या संसाधनों की कमी नहीं है बल्कि व्यक्ति अपने भीतर की अशांति से परेशान है और इस अशांति को दूर करने का एकमात्र उपाय धर्म और उससे जुड़े कार्य हैं। इस दौरान कथावाचक द्वारा भी उपस्थित भक्तजनों को बेहद ही सरल अंदाज में भागवत कथा का सार बताया गया और पूरा पांडाल भक्तिमय हो उठा। धर्म कार्य के इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें