सोमवार, 21 अगस्त 2023

गुरुकुल द स्कूल में एनसीसी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःगुरुकुल द स्कूल में एनसीसी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में स्कूल के नव चयनित कैडेट्स को शपथ दिलाने के साथ सैशे और केन्स दिए गए। सीनियर कैडेट्स रैंक्स और केन्स देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल समीर चौधरी ने कैडेटस को शपथ ग्रहण कराई और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने सभी कैडेट्सके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें