गुरुवार, 3 अगस्त 2023

बिजली विभाग के अधिकारियों ने विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वालो से की मुलाकात


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। शहर विधायक अतुल गर्ग के जनसंपर्क केंद्र पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने  विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वालो से शिष्टाचार मुलाकात की साथ ही अधिकारियों ने बिजली विभाग की आगामी योजनाओं को भी बताया। एसडीओ शशांक ने बताया की जल्दी ही नये ट्रांसफार्म लगाये जायेंगे साथ ही जो ट्रांसफार्मर पुराने या कम लोड के है उन को भी बदला जायेगा व जिस क्षेत्र में बिजली लाइन छतिग्रस्त हो गयी है उस को ठीक करने का कार्य जोरो पर चलेगा।

   इस अवसर पर जेई राजू सिंह व सचिन भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें