गुरुवार, 10 अगस्त 2023

विपुल त्यागी ने खनन ठेका की आड़ में सरकार को लगाई मोटी राजस्व की चपत, पश्चिमी यूपी से बुंदेलखंड तक फैला अवैध कमाई का जाल


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

धारा 420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज (191/2021)

गाजियाबाद। प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ भय भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा कर रही है तो दूसरी ओर सत्ता संरक्षण में ही सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों की राजस्व हानि पहुंचाई जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर बुंदेलखंड तक बालू, मोरंग खनन के पट्टे की आड़ में गाजियाबाद के रहने वाले विपुल त्यागी पुत्र रविंद्र कांत त्यागी ने खनन में साझेदारी का झांसा देकर ठगी का ऐसा जाल बिछाया जिसमें एक नहीं कई लोग उलझ कर अपना करोड़ों रुपया गवा चुके हैं। जिनके मुकदमा उक्त त्यागी परिवार के खिलाफ अलग-अलग जनपद के थानों में दर्ज है। खनन की आड़ में सरकार को चूना लगाने वाला ऐसा ही एक मुकदमा जनपद बांदा के थाना पैलानी में 28 दिसंबर 2021 को खनन निरीक्षक ईश्वरचंद ने पट्टा धारक विपुल त्यागी पुत्र  रविंदर कांत त्यागी निवासी नूर नगर सिहानी गाजियाबाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें  जनपद बांदा में अवैध खनन परिवहन की हो रही गंभीर शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए खनन क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किए जाने के उद्देश्य से दिसंबर 2021 में तहसीदार 3 प्रवर्तन दल का गठन कर खनन क्षेत्रों की जांच के निर्देश दिए गए। दल द्वारा बांदा की विभिन्न तहसीलों में स्वीकृत बालू मौरंग खनन पट्टा क्षेत्रों का 21 दिसम्बर, 22 दिसम्बर 2021 को स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि पट्टा धारक विपुल त्यागी द्वारा स्वीकृत खनन पट्टा ग्राम अमलोर खादर तहसील पैलानी में गाटा संख्या 176 मि 172 ग,182 व 187 रकबा 25.25 है. जिसकी अवधि 12 मई 2025 तक है । उक्त ठेके की आड़ में पट्टाधारक विपुल त्यागी ने साफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर वजन में हेरफेर के मकसद से वैल्यू को मैन्युयल तरीके से परिवर्तित कर राज्य सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व में क्षति पहुंचाई जा रही थी। जो शासन निदेशालय तथा प्रशासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन पाया गया। पट्टाधारक द्वारा की जा रही हेराफेरी के मामले में खनन निरीक्षक ईश्वर चंद ने विपुल त्यागी के खिलाफ 28 दिसम्बर 2021 को थाना पैलानी में अपराध संख्या 0191 धारा 420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके विपुल त्यागी व अन्य ने लोगों को खनन पट्टे में साझेदारी कर मोटी कमाई का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें