मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। धर्म यात्रा महासंघ की जब से उत्पत्ति हुई है तभी से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई धर्म यात्रा महासंघ के मुख्य संरक्षक के रूप में जीवन पर्यंत बने रहे और मरते दम तक हिंदू धर्म के रक्षक होने के नाते हमेशा ही हिंदू धर्म का पक्ष पूरी निडरता से रखते थे , बिना किसी भेदभाव, बिना किसी राजनीतिक दबाव के, संसद सत्र हो या राष्ट्रमंडल की बैठक हो कभी किसी दबाव में नहीं रहे, नाही राजनीतिक सत्ता लोलुप रहे और आज उनकी पुण्यतिथि श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए धर्म यात्रा महासंघ गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद जीटी रोड स्थित जिला एमएमजी अस्पताल में सभी वार्डों में भर्ती महिला मरीजों को, वृद्ध जनों को व बच्चों को व उनके तीमारदारों को फल वह बिस्कुट आदि का अल्पाहार वितरित किया गया। साथी ही प्रभु से प्रार्थना की कि सभी स्वस्थ होकर अपने घर जाएं और अपने परिवार के साथ प्रफुल्लित मन से रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें