गाजियाबाद। भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन के द्वारा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के मार्गदर्शन में श्रावण मास के पावन पर्व पर नंदी पार्क स्थित नंदियों के लिए 11 कुन्तल हरे चारे एवं गुड़ की व्यवस्था कर नंदियों की सेवा की। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में गायों के लिए अनको माध्यमों से चारा, रोटी इत्यादि दिए जाते हैं परन्तु नंदियों के लिए कहीं पर कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिलती है।
अतः प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को हरे चारे एवं गुड़ के माध्यम से इनकी सेवा करने का अवसर मिलता है जिसमें संस्था का प्रत्येक सदस्य अपनी भागीदारी प्रदान कर सेवा के माध्यम से नंिदयों का आशीर्वाद पाता है। संयोजक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि ताजा हरा चारा एवं गुड़ नंदियों को स्वस्थ रखने में बहुत अधिक सहायक होता है एवं साथ ही साथ इसकी अत्यधिक पोष्टिकता होती है।सचिव प्रदीप गर्ग एवं सह संयोजक दर्शन अग्रवाल ने सेवा भाव के साथ नंदियों को हरा चारा व गुड़ अपने हाथों से खिलाते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। प्रोजेक्त संयोजक धवल गुप्ता एवं श्री चर्तुवेदी जी ने इस अवसर पर सेवा भाव से आए सभी आगुन्तकों का अभिवादन करते हुए नंदी पार्क में स्थित नंदियों के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की। सभी पदाधिकारियों ने आज के इस पुण्य कार्य के लिए धवल गुप्ता का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद अर्पित किया एवं प्रत्येक बुधवार को इसी प्रकार आकर सेवा करने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें