शनिवार, 19 अगस्त 2023

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने लोहा मंडी, नेहरू नगर, राजनगर एक्सटेंशन की सडक़ों को ठीक कराने की मांग


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक शनिवार को के जी 35 कवि नगर गाजियाबाद पर बालकिशन गुप्ता की अध्यक्षता तथा संदीप त्यागी रसम के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में लोहा मंडी नेहरू नगर राजनगर एक्सटेंशन अन्य सभी सड़कों को अविलंब ठीक करने की तथा गड्ढा मुक्त करने की मांग की गई जिससे आवागमन में आ रही बाधाओ से व्यापारियों सहित ग्राहकों व आम जनता को राहत मिल सके बैठक में बाजारों में पुलिस कर्मचारियों से मोबाइलों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके आम जनता का चालान करके दो लाख तक का रिकॉर्ड चालान बनाने के बजाय बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की गई। 

सड़क मार्ग पर चलने वाले नागरिकों को वाहन चलाने का दंड देने जैसी मन स्थिति से पुलिस कर्मियों को बचने की सलाह दी गई। बैठक में व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर बनाने की मांग की गई बैठक में मुख्य रूप से इस अवसर पर मुख्य रूप से बालकिशन गुप्ता संदीप त्यागी रसम ,रितेश शर्मा, योगी त्यागी, मनोज गुप्ता, डॉक्टर गौरव सैनी ,परमानन्द सिंघल, पंडित अशोक भारतीय, नीरज कौशिक, अनिल त्यागी, संजीव गर्ग


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें