गाजियाबाद। सोमवार को वकील कॉलोनी, प्रताप विहार स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में ही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्यातिथि एवं विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता व विद्यालय के प्रबंधक तुषार गुप्ता ने किया।
इसके बाद सब-जूनियर इंटर स्कूल हैंडबॉल चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त न करके लौटी स्कूल की बालक हैंडबॉल टीम को मेडल और सर्टिफ़िकेट वितरित किए साथ ही ज़िला ओपन हैंडबॉल चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त करके लोटी विद्यालय की बालिकाओं को मेडल और सर्टिफ़िकेट प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यातिथि व विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता ने बताया कि कैसे भारत के वीर सपूतों ने देश को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी और हसते हसते फाँसी के फंदे पर झूल गए विद्यालय के प्रबंधक तुषार गुप्ता सभी को आज़ादी के इस पवन पर्व की मुबारकबाद दी इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें