मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःब्लूम वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को इंडियन एयरफोर्स के जवान पहुंचे। स्कूल की छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और रक्षाबंधन का पर्व उनके साथ मनाया। छात्राओं ने उनकी कलाई पर अपनी बनाई राखी बांधी और उनका मुंह भी मीठा कराया। छात्राओं ने कहा कि आज हर देशवासी उनके कारण ही आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहा है। उनके कारण ही देश व देशवासी सुरक्षित हैं। छात्राओं ने इंडियन एयरफोर्स के जवानों ने कहा कि उनके लिए देश से बढकर कुछ भी नहीं है। देश की रक्षा के लिए वे अपने जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। स्कूल के चेयरमैन विपिन नागर ने कहा कि हमारे जवान ही देश के असली हीरो हैं। पूरा वियव उनकी बहादुरी का कायल है। उनसे ही पूरा देश सुरक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें