गाजियाबादःराइट गंज में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महाज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। कथा के पहले दिन प्रातः कलश यात्रा का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद कलश यात्रा में सैकडों महिलाओं ने भाग लिया। अपरान्ह 3 बजे से शुरू हुई भागवत कथा के पहले दिन कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने भागवत कथा की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है। कथा सुनने से जहां सभी प्रकार के कष्टों का अंत होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है, वहीं मन का शुद्धिकरण भी होता है। भागवत से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है तथा जन्म-जन्मांतर के सारे विकार नष्ट होते हैं। भागवत कथा सुनने से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। अतः हमें प्रतिदिनअपनी व्यस्त दिनचर्या से प्रभु भक्ति के लिए समय निकालना चाहिए और श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। भगवान के भजनों पर भक्त झूम उठे। रामनिवास गर्ग, अजय, अंजू, मुख्य यजमान राधिका, अक्षय, प्रभात, कीर्ति, राघव, अद्वित, अमायरा, प्राकृत आदि ने कथा व्यास का स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें