बुधवार, 2 अगस्त 2023

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

   गाजियाबाद।  सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी(सुभास पार्टी ) ने मंगलवार एक अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र न्यू करहेड़ा ब्रह्म कॉलोनी के लोगों को राहत सामग्री वितरित की ।इस अवसर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि परेशानी की इस घड़ी में पार्टी आप लोगों के साथ खड़ी है।पार्टी के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने प्रशासन से उन्हें हर संभव मदद दिलाने का वायदा किया। इस अवसर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा, साहिबाबाद  पूर्व विधायक प्रत्याशी  सुजीत तिवारी, कमल बाबू यादव, प्रदेश प्रवक्ता  विनोद अकेला अवधेश कुमार प्रभा शंकर सिंह कृष्ण मोहन झा दिलीप पांडे रूमा झा  सोनू कुमार सी पी सिंह उमेश कुमार  संजय पासवान पन्नालाल राम गणेश सुशील राय संगीता द्विवेदी रजनीश द्विवेदी गोरख प्रसाद, विजय सिंह, अस्मिता राय,आदि समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें