गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ. अतुल कुमार जैन ने बुधवार को लखनऊ में असीम अरुण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)समाज कल्याण एवं गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री से उनके कैंप कार्यालय में भेंट की । भेंट के दौरान गाजियाबाद जनपद के विकास और खासकर औद्योगिक क्षेत्रों के संबंध में चर्चा हुई । वार्ता के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाएं और खासकर जर्जर सड़कों की स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए उनसे निवेदन किया गया कि शासन और विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों को उचित सुविधाएं देने हेतु समुचित कदम उठाए जाएं और काफी समय से टूटी हुई सड़कों के निर्माण हेतु योजना बनाकर दिशा निर्देश पारित करने की मांग की। राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात करके समस्या के समाधान हेतु चर्चा की और आश्वस्त किया कि चरणबद्ध तरीके से कार्यों को लेकर औद्योगिक क्षेत्रों को सुविधा मुहैया कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा। डॉ अतुल कुमार जैन ने असीम अरुण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण और प्रभारी मंत्री गाजियाबाद का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें