मंगलवार, 15 अगस्त 2023

लोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का महापर्व, स्वतंत्रता दिवस पर चेयरमैन रंजीता मनोज धामा ने दर्जनों कार्यक्रमों में की शिरकत

 

गाजियाबाद/लोनी। मंगलवार को लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा लोनी शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर ध्वजारोहण किया तथा समस्त लोनी वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । सर्वप्रथम लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता मनोज धामा ने अपने बेहटा हाजीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया ,तत्पश्चात खन्ना नगर स्थित नगर पालिका कार्यालय पर ध्वजारोहण किया व प्रसाद वितरण किया तथा पालिका सभागार में आयोजित समारोह में समस्त राष्ट्रभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग जिस आजादी के पर्व को मना रहे हैं। यह आजादी हमारे देश को दिलाने में असंख्य नाम वह लाखों गुमनाम योद्धाओं का बलिदान शामिल रहा है उन्हीं महापुरुषों के संघर्ष के फल -स्वरुप हम लोगों को यह आजादी मिली थी लेकिन देखने में आता है की आजकल हम लोग जाति धर्म मजहब को लेकर बहुत अधिक हो राजनीतिक चुके हैं लेकिन मैं आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सभी को यह बात कहना चाहती हूं की हमारा देश भारत जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई पारसी बौद्ध सभी धर्मों के लोग रहते हैं तथा आपस में हम लोगों को अपनी जाति धर्म को बढ़ावा ना देकर तथा दूसरे धर्म व जाति को निशाना न बनाकर परस्पर प्रेम भाव से रहने की आवश्यकता है जिससे कि हमारा देश मजबूत हो और एवं हमारे देश का गौरव जो खो गया है उससे हमारा देश अखंड भारत बने तथा हमारे वीर योद्धाओं का सम्मान उनकी जयंती हम सभी को मिल-जुलकर बनानी चाहिए क्योंकि योद्धा महापुरुष कभी भी किसी जाति धर्म मजहब के नहीं होते यह हम सब के लिए गौरव का विषय है। हम सभी का फर्ज बनता है कि हम सभी अपने महापुरुषों का सम्मान करें तथा उनकी गौरव गाथा जो उन्होंने अपने देश के लिए बलिदान दिए हैं वो अपने बच्चों को सुनाये । आज के समय में जो हमारे देश की सेना हैं जो सीमाओं पर दुश्मन देशों से हम सब की सुरक्षा करते हैं उनको लेकर भी हमारे मन में गर्व का भाव होना चाहिए । रंजीता धामा ने कहा कि जो हमारे लाखों योद्धा जिन्होंने आजादी दिलाने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। लेकिन हम लोग केवल कुछ.  लोगों के नामों तक सीमित रह गए हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए और हमें हमेशा उन्हें याद करना चाहिए जिनके बलिदान के कारण हम लोग आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं । साथ ही इस दौरान पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने भी लोनी के विभिन्न वार्डों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की एवं रंजीता मनोज धामा द्वारा इन्द्रप्रस्थ आवासीय योजना में निर्मित एकता पार्क का भी फीता काटकर उदघाटन किया। विभिन्न कार्यक्रमों में लोनी एसडीएम अरुण दीक्षित , नगर पालिका अधिशासी अधिकारी केके मिश्र,नायब तहसीलदार रति गुप्ता, सभासदगण एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें