मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने नारियल फोड़ कर लोहा मंडी तारा स्टील चौक पर शुक्रवार को लोहा मंडी क्षेत्र की चार सड़कों के निर्माण हेतु कार्य शुभारंभ का उद्घाटन किया और शीघ्र ही इन सड़कों का काफी समय से प्रतीक्षित निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।ज्ञात रहे कि लंबे अरसे से लोहा व्यापारियों को सड़कों के निर्माण का इंतजार था उसके लिए गाजियाबाद के सभी लोहा व्यापारियों के संगठन गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में कई बार निवेदन किया था, सभी जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करके निवेदन किया और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण से भी निवेदन किया था, मेयर महोदया से भी सड़क निर्माण हेतु मांग की गई और इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयूर माहेश्वरी आई.ए.एस.को भी पत्र लिखकर मांग की गई थी और वार्ता भी की गई थी। जिलाधिकारी आर के सिंह और नगर आयुक्त को भी निवेदन किया गया था।काफी लंबे समय से लोहा व्यापारियों की मांग को स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न मदों से फंड की व्यवस्था करके 18 सड़कों में से चार सड़कों के निर्माण हेतु जिसमें लगभग 10 करोड रुपए तीन सड़कों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा और एक सड़क के लिए लगभग 5 करोड़ रूपया नगर निगम द्वारा पास किया गया । टेंडर खोले जा चुके हैं और ठेकेदार भी नियुक्त हो गए हैं उसी क्रम में आज लोहा मंडी में तारा स्टील चौक पर महापौर महोदया ने नारियल फोड़ करके कार्य शुभारंभ का उद्घाटन किया उनके साथ नगर निगम के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,वार्ड 65 के पार्षद राजकुमार नागर,पार्षद नीरज गोयल, नगर निगम के अधिशासी अभियंता जैदी, सहायक अभियंता श्याम सिंह ,जूनियर इंजीनियर राजेंद्र सिंह के साथ-साथ सुपरवाइजर योगेंद्र शर्मा और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से मैनेजर श्याम सिंह,सतीश चंद्र और ब्रह्म सिंह उपस्थित रहे ।सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर लोहा मंडी पधारने के लिए और क्षेत्र के विकास और व्यापारियों की सुविधा हेतु पास की गई सड़कों के लिए गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ.अतुल जैन और अन्य पदाधिकारियों ने महापौर महोदय का पुष्प कुछ भेंट करके स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया । नगर निगम के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा वार्ड 65 के पार्षद राजकुमार नागर और पार्षद नीरज गोयल अधिशासी अभियंता जैदी सहायक अभियंता श्याम सिंह जूनियर इंजीनियर राजेंद्र सिंह का भी व्यापारियों द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण से पधारे हुए श्याम सिंह सतीश चंद्र और ब्रह्म सिंह का भी संस्था की ओर से माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ।महापौर सुनीता दयाल ने अपने भाषण में सभी लोहा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी व्यापारी सभी सिद्धांत शहर के प्रतिष्ठित नागरिक हैं और सम्मानित लोहा व्यापारी होने के साथ-साथ आप सभी शहर की नाक है। सड़कों के संबंध में महापौर ने बताया कि आगे भी समय-समय पर सभी के सहयोग से विकास के कार्य कराए जाएंगे और सभी को आश्वस्त किया कि जो भी समस्या हो उसको तुरंत अवगत कराया जाए सूचना मिलते ही कार्यवाही की जाएगी । चंद्रयान तीन के सफल प्रक्षेपण के लिए टीम का नेतृत्व करने वाली अंतरिक्ष महिला वैज्ञानिक की प्रशंसा करते हुए संपूर्ण टीम को बधाई दी और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कार्य सफल हो पाया है जिससे भारतवर्ष का नाम संपूर्ण विश्व में बहुत सम्मान से लिया जा रहा है यह हम सभी भारतवासियों के लिए गौरव की बात है।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने महापौर सुनीता दयाल का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया और सड़कों के निर्माण हेतु सभी संबंधित सरकार में मंत्री प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम के अधिकारी इत्यादि का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही महापौर और अन्य उपस्थित नगर निगम और उत्तर प्रदेश राज्य उद्योग के विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराते हुए निवेदन किया कि चार सड़कों के अतिरिक्त लगभग 14 और सड़के जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं उनके भी निर्माण के लिए समुचित कार्यवाही शीघ्र करने की कृपा करें ।
इस अवसर पर महामंत्री राजकुमार अग्रवाल ने सभी पधारे हुए व्यापारियों का स्वागत किया मुख्य सलाहकार जयकुमार गुप्ता और संरक्षक बृजनंदन गुप्ता ने भी अपने विचार रखें।
सभी लोहा नेपालियों ने चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के लिए संपूर्ण टीम को करताल बनी से बधाई दी इस अवसर पर डॉक्टर अशोक कुमार जैन ने बताया कि इससे भारतवर्ष का मन संपूर्ण विश्व में बढ़ा है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत वर्ष प्रत्येक क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है और शीघ्र ही विश्व गुरु अवश्य बनेगा
आज के कार्यक्रम में अतुल कुमार जैन राजकुमार अग्रवाल जयकुमार गुप्ता इंद्र मोहन कुमार अंबरीश जैन आनंद प्रकाश सुबोध गुप्ता राजीव मंगल दीपक सिंघल सतीश बंसल अनिल कुमार संजय गोयल सुरेश चंद्र गुप्ता मोहनलाल अग्रवाल संजय मित्तल राजीव गुप्ता मुकेश जैन सतीश चंद्र बंसल विनीत अग्रवाल सौरभ गोयल संजय बंसल बाबूलाल सेन अमर बगाई नितिन गोयल इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें