मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। प्रसिद्ध कारोबारी एंव भाजपा नेता तथा समाज सेवी समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता के "भान्जे" एव राकेश गोयल के पुत्र आयुष गोयल का मंगलवार की सुबह को यशोदा अस्पताल में अकस्मात निधन हो गया आयुष गोयल की आयु मात्र इक्कीस वर्ष की थी और वह संजीव कुमार गुप्ता की छोटी बहन रेनू गोयल के छोटे पुत्र थे, आयुष गोयल को चार दिन पहले डेगूं बुखार के चलते रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था परन्तु उनकी तबीयत लगातार खराब होती गई और मंगलवार की सुबह को उन्होंने अंतिम सांस ली, प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी तथा परिवार के लोगों ने उनका अंतिम संस्कार ब्रजघाट पर जाकर किया , ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें
ऊँ शान्ति शान्ति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें