मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। विधायक अतुल गर्ग का जन्मदिन क्षेत्रवासियों ने गर्मजोशी के साथ मनाया। जन्मदिन वाले दिन अतुल गर्ग तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए है हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अतुल गर्ग को फोन पर बधाई दी वही शहर में होल्डिंग व प्रसाद वितरण भी किया गया विजय नगर में पार्षद पूर्व प्रत्याशी विंनोद ने भंडारे के रूप में प्रसाद वितरण किया।
नासरपुर गांव में स्थित शिव मंदिर में भागवत कथा चल रही थी उस का समापन पर कथावाचक व डासना मंदिर के महंत पूजनीय यति नरसिंहआनंद ने अतुल गर्ग को दीर्घायु व यशस्वी भव का आशीर्वाद दिया। भागवत कथा के समापन के उपरांत प्रसाद वितरण किया साथ ही सैकड़ो की संख्या लोग अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल के निवास पर पहुँचे जहाँ उन्होंने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अतुल गर्ग के पुत्र गौरव व राधव गर्ग, संजीव मित्तल, पवन गुप्ता, दुष्यन्त गुप्ता, भरत सिंह कोरी, सुभाष अग्रवाल, शिव मोहन गर्ग, पार्षद नीरज गोयल, पार्षद, विनील दत्त, पार्षद उदित मोहन, अनुज मित्तल, प्रेम सिंह चौधरी, हिमांशु लव, देवेंद्र मित्तल, मंदिर के महंत जगदीश पंडित, अशोक गुप्ता, कृष्णावतार गर्ग, व्यास जी, बोबी मित्तल भट्टे वाले, मोनू झंडे वाले की युवा टीम, अनिल प्रजापति, लोकेश शर्मा, बिट्टा, यशवर्धन, विपिन गोयल, आशु गुर्जर आदि प्रमुख उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें