मंगलवार, 22 अगस्त 2023

श्रीराम मन्दिर में भागवत कथा एवम कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने रिबन काटकर, नारियल फोड़कर किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद के प्राचीन श्रीराम मन्दिर शालीमार गार्डन क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज महिलाओं ने कलश उठाकर कलश यात्रा में सम्मीलित हुई।  कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी, पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, अजयचंद प्रधान ने रिबन काटकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।  सरदार सिंह भाटी ने बताया यह भागवत कथा  21 से 28 अगस्त तक चलेगी इस भागवत कथा को यशपाल भाटी पुत्र मुकेश कुमार  हर वर्ष करवाते है। यह श्रीमद् भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ की अमृत वर्षा है इस कथा को कथावाचक गुरु पण्डित राम किशोर शास्त्री व्यास जी महाराज सुनाएंगे।पार्षद रवि भाटी ने बताया इस यात्रा में इस भागवत कथा के शुरू होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों महिलाए शामिल रही भगवान के भजन के साथ ढोल नगाड़े के साथ भजन करते हुए कलश यात्रा निकाली गई।यात्रा सयोजक यशपाल, हरीश, अशोक, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर,साबूराम, सोनू भाटी, वीरपाल कटारिया,सुधीर,सोमनाथ चौहान ,मुकेश, राहुल, इशांत, अनिकेत, आनंद शर्मा पंडित जी, देवेन्द्र, इत्यादि कार्यकर्ताओ ने कलश यात्रा में व्यवस्था में सहयोग किया ।इस यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश उठाकर  सम्मलित हुई l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें