मंगलवार, 22 अगस्त 2023

रोजबेल पब्लिक स्कूल ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादः विजयनगर सेक्टर 9 स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के उदघाटन समारोह के अवसर पर हुई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। स्कूल के निदेशक बलप्रीत सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया था। उदघाटन समारोह के दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल की कक्षा 7 की सुकन्या ने निबंध, कक्षा 9 के दक्ष भडाना ने डिबेट, कक्षा 9 के अमित ने आर्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 9 के शिवम गुप्ता ने निबंध प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला था। इन सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें