गाजियाबाद/लोनी। गुरुवार को लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने अपने नगर पालिका स्थित कार्यालय में जनसमस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया जबकि अन्य समस्याओं और शिकायतों के लिए नगर पालिका के कर्मियों को निर्देशित किया। इस दौरान लोनी नगर पालिका के कई सभासदों ने भी चेयरमैन रंजीता धामा से मुलाकात की और अपने वार्डों की समस्याओं से भी नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया। वहीं रुके हुए कार्यों को शीघ्रता एवं गुणवत्ता पूर्वक संपन्न करने हेतु नगर पालिका के ठेकेदारो को भी निर्देशित किया। वहीं विभिन्न वार्डों की जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष से सफाई ,प्रकाश एवं सड़क निर्माण से संबंधित शिकायतें की जिसपर संज्ञान लेते हुए रंजीता धामा ने तत्काल सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जल निकासी से संबंधित समस्याओं को भी प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही लोनी बॉर्डर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी प्रवीण की बिजली का करंट लगने से हुई दुखद मृत्यु पर भी चेयरमैन रंजीता धामा ने शोक प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें